अटूट विश्वास
एक बार एक छोटी लङकी अपने पापा के साथ जा रही थी। रास्ते मेँ एक पुल आया, पानी बहुत तेजी से बह रहा था।
पापा: बेटी ङरो मत मैँ हु ना, मेरा हाथ पकङ लो...
बेटी: नही पापा.! आप मेरा हाथ पकङ लो.....
पापा: (हँसकर) यह तो एक ही बात हुई ना बेटा.....!
बेटी: अगर मैँ आपका हाथ पकङु और अचानक कुछ हो जाए, तो शायद, मैँ आपका हाथ छोङ दुंगी पर आप मेरा हाथ पकङेगें तो मैँ जानती हु......कि कुछ भी हो जाए आप मेरा हाथ नही छोङोगे...!!
No comments:
Post a Comment