सफलता कि आदतें
दो बचपन के दोस्त बहुत सालों के बाद मिलते है , एक दोस्त अपनी अच्छी आदतों के कारण सफलता के शिखर पर पहुँच जाता है , और अमीर बन जाता है । जबकि दूसरा दोस्त अपने आलस , बहानेबाजी जैसी आदतों के कारण गरीब रह जाता है ।
जब अमीर दोस्त अपने बचपन के दोस्त के घर पर जाता है , तो देखता है घर में चारों तरफ जाले लगे है ,घर का सामान अस्त - व्यस्त है ,वह जो कुर्सी देता है उस पर भी धूल लगी है । तो अमीर दोस्त अपने गरीब दोस्त से कहता है - " तुम अपना घर साफ क्यों नहीं रखते हो " तब गरीब दोस्त बोलता है - " साफ - सफाई करने से भी क्या फायदा कुछ दिनों बाद घर को फिर से गन्दा हो जाना है ।
तब अमीर दोस्त उसको बहुत समझाता है , लेकिन दूसरा दोस्त नहीं समझता है , तब अमीर दोस्त अपने गरीब दोस्त को एक flower pot ( फूलदान ) गिफ्ट में देता है , तो वह दोस्त फूलदान को घर कि अलमारी में रख देता है । अब जो व्यक्ति उस घर में जाता वह बोलता - " इस गन्दी अलमारी में यह इतना सुन्दर flower pot अच्छा नहीं लग रहा है " , तो वह गरीब दोस्त सोचता है चलो अलमारी को साफ कर देते है । वह घर कि उस अलमारी को साफ कर देता है ।
फिर अब जो भी लोग घर में अाता वह कहता - " सारा घर इतना गन्दा और यह अलमारी इतनी साफ " दूसरा दोस्त फिर उस पूरे कोने को साफ कर देता है । अब जो भी घर में जाता वह उसी साफ कोने में बैठना चाहता और बोलता - " पूरा घर इतना अस्त - वयस्त और घर का यह कोने वाली दीवार इतनी साफ " गरीब दोस्त लोगों कि बातों से परेशान होकर पूरा घर को साफ कर के पेन्ट कर देता है ।
दोस्तों इस पूरे गन्दे घर कि सफाई कि शुरुआत एक छोटे से Flower pot से हुई थी । एक छोटे flower pot ने एक आदमी के रहने के तरीके को बदलकर रख दिया । ठीक यही काम एक अच्छी आदत करती है , जब हम लोग भी अपने अन्दर इसी तरह कि छोटी आदत को अपने जीवन में स्थान देते हैं , तो वह आदत धीरे - घीरे आपको बदलने लग जाती है । जैसे - अच्छा पढ़ने कि आदत आपके सोचने के तरीके को बदलती है । आच्छे दोस्त बनाने कि आदत जब आपके दोस्त बहुत होनहार , सफल होगें तो आप भी आम आदमी नहीं रह सकते हैं , क्योंकि आप उनके बीच खुद को बेहतर बनाने में लग जाते है ।
यदि आप अपने जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन चाहते हैं, तो हर साल सिर्फ तीन सफलता दिलाने वाली आदतों को अपनाए । प्रतिवर्ष तीन आदतों का मतलब पाँच साल में 15 आदतें । जब आप महान या सफल लोगों के जीवन को देखते हैं , तो उनमें दो या तीन ही ऐसी आदत होती है जो उनको साधारण से असाधारण बना देती है । सकारात्मक आदतें आपको शिखर पर पहुंचा सकती हैं । जैसे -
• प्रतिदिन एक घंटे मॉर्निंग वॉक करूंगा और मैं हर रोज 10 गिलास पानी पिऊँगा ।
• प्रतिदिन में 30 मिनट अच्छी प्रेरणादायक किताबों को पढूँगा ।
• प्रतिदिन टाईम टेबल और आत्म निरीक्षण करूंगा ।
• मैं हर महिनें किसी एक सफल व्यक्ति से दोस्ती करूंगा ।
• इस साल दो संस्था , संगठन का सदस्य बनूंगा , जिससे मेरा परिचय बढ़े ।
• हर हफ्ते कुछ समय अपने परिवार के साथ बाहर जाऊंगा ।
• प्रतिदिन आधे घंटे इंग्लिश सीखने के लिए दूंगा ।
• हर हफ्ते पाँच कस्टमर से बात करुंगा ।
• अगले छह माहिने के अन्दर गिटार बजाना सीख लूंगा ।
आप चाहें तो दो लिस्ट बना सकते हैं पहली लिस्ट में छोड़ने वाली आदतों को लिखिए , जो आपकी सफलता के रास्ते में रूकावट बन रही है । दूसरी लिस्ट में अपनाने वाली सकारात्मक आदतों को रखिए । जो आपको तेजी से सफलता की ओर ले कर जाएगी , क्योंकि आदमी पहले आदत बनाता है और फिर आदतें उसका भविष्य बनाती है । आदतें अपनाने के लिए तारीख और समय पर पूरा करने का शपथ लीजिए और फिर अपने जीवन में परिवर्तन देखिए ।
No comments:
Post a Comment