magic

Friday, 13 May 2016

लालाजी और गरीब औरत

लालाजी और गरीब औरत

गाँव की दुकान पर ग्वाले की लड़की जा कर कहती है—–
लाला जी माँ ने एक किलो चीनी मंगाई है……..!
ठीक है; लाला ने चीनी देते हुए
पूछा——-”घी बनाया आज…….?
“”जी लाला जी”"
अच्छा एक किलो ले आना………!
लड़की घर जा कर कहती है:—–
“लाला जी ने घी मंगवाया है”
एक किलो घी तोल कर लाला की दुकान पर पहुंचा दिया गया…….!
ज़रा ही देर में लाला जी ग्वाले के घर आ
धमकते हैं………. गुस्से से लाल पीले, लड़की के सामने
आ कर कहते है, —-बुला अपनी माँ को……..!-
“क्या हुआ लाला, इतने नाराज क्यों हो रहे हो?” लड़की की माँ बोली
-अरे मैं ही मिला बेवकूफ़ बनाने के लिए……..!!!!!
-लाला कुछ बताओगे भी ?
-एक किलो घी मंगवाया था, आठ सौ ग्राम निकला……!
लालाजी इतने जोर- जोर से चिल्ला रहे थे कि गावं के लोग उत्सुकतावश रुक कर देखने लगे की क्या हुआ है?
और देखते ही देखते भीड़ इकठ्ठा हो गई…..
लड़की की माँ लालाजी को कुछ कहना चाह रही थी मगर गुस्से में लालाजी सिर्फ उसको बुरा-भला कह रहे थे……
झगडा बढ़ता देख कुछ लोगों ने मिल बैठ कर मामले को निपटाने की सलाह दी…… मगर लालाजी ने पंचायत की धमकी देते हुए कहा की अब यह फैसला पंचायत ही करेगी…..

अगले दिन गांव की पंचायत बैठी और सारा मामला सुना लालाजी बार-बार औरत को बेईमान कह रहे थे और पंचायत से उस औरत पर जुर्माना व सजा की अपील कर रहे थे…..
सरपंच ने लड़की की माँ से पूछा की लालाजी जो कह रहें है क्या वह सही है?…..
औरत ने जवाब दिया—
लालाजी जो कह रहे है उस का तो मुझे पता नहीं मगर मैंने घी कम नहीं तोला….
तो फिर घी कम कैसे हो गया? औरत से सवाल किया गया……
वो बेहद मासूमियत से बोली—घी तोलते वक्त एक किलो का ‘बाट’ ना जाने कहाँ गुम हो गया था मैंने ढूंडा भी मगर मिला ही नहीं…..
तभी मुझे ध्यान आया कि बिटिया अभी-अभी एक किलो चीनी लेकर आई है लालाजी के यहाँ से…….
सो मैंने उसी चीनी को तराजू में ‘बाट’ की जगह रख कर तोल दिया और घी भिजवा दिया…..!!!!!!!!
अब ये तो लालाजी जाने उन्होंने कितनी चीनी तोली थी….!!!
मै वो चीनी अपने साथ ही लेकर आई हूँ….
झगडे में ज्यों की त्यों अभी भी रखी है हम  इसे इस्तेमाल ही नहीं कर सके……..
यह सुन सब गांव वाले लालाजी की तरफ देखने लगे…..
लालाजी शर्म से अपनी आँखे नीची किये खड़े रहे…
सरपंच ने लालाजी को पुरे गांव के सामने उस गरीब औरत से माफ़ी मांगने को कहा  व100 गुना जुर्माना भी उस औरत को देने का आदेश दिया……..

No comments:

Post a Comment

add