कमजोरी दूर करने का एक असरदार अनुभूत प्रयोग
जिनको कमजोरी लगती है, बुढ़ापा लगता है तो देशी गाय का दूध, जितना दूध पीते है उससे आधा पानी डाल दे | समझो ४०० ग्राम दूध है तो २०० ग्राम पानी डाल दे, एक चम्मच घी डाल दे, {बल्य रसायन चाहिए तो बल्य रसायन भी डाल दे (लेकिन रात को बल्य रसायन उपयोग करे दिन में नही) } सोने का गहना हो,अथवा चाँदी का गहना हो, बर्तन हो, ग्लास आदि वो दूध में डाल दे | गाय के दूध में स्वर्ण क्षार होते है | तो जितना दूध उससे आधा पानी डाल दो और सोने का गहना हो तो डाल दो दूध में तो गाय दूध की स्वर्ण क्षार और सोने की सुवर्ण क्षारदूध को बलवान बना देगी | थोडा गाय का घी मिल जाय |
कैसा भी कमजोर व्यक्ति हो, दुर्बल व्यक्ति बलवान हो जाएगा | और बड़ी उमरवालों को ये पिलाते रहो तो बीमार नहीं हो जलदी, बुढ्ढे न हो | रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ेगी |
No comments:
Post a Comment