magic

Saturday, 20 February 2016

जीवन बनाए आसान....

हेलो दोस्तों आज मै आपको कुछ  बताने  जिस से आप को कुछ काम करने में आसानी होगी। ... 


  • अगर 'पूजाकर रहे हो - तो 'विश्वासकरना सीखो !

  • बोलनेसे पहले - 'सुननासीखो !

  • अगर 'खर्चकरना है - तो 'कमानासीखो !

  • अगर 'लिखनाहै - तो 'सोचनासीखो !

  • हारमानने से पहले - फिर से 'कोशिशकरना सीखो !

  • अहंकार में तीन गए; धनवैभव और वंश! ना मानो तो देख लोरावनकौरव और कंस!


  • यदि फ्रिज में कोई भी खुशबू या बदबू आती है तो आधा कटा हुआ निम्बू
रखने से बदबू ख़त्म हो जायेगी एक हज़ार बार अजमाया हुआ है। 


  • आटा गूंधते समय पानी के साथ थोड़ा सा दूध मिलाये। इससे रोटी और पराठे
का स्वाद बदल जाएगा। 

  • दही को जल्दी और अच्छी जमाने के लिए रात को जमाते वक्त दूध में हरी मिर्च का डंठल तोड़ कर डाल दे ! दही जबरदस्त जमेगी !

  • अगर सब्जी में नमक ज्यादा हो गया हो तो आटे को गूंथ कर उसके छोटे - छोटे पेड़े ( लोइयां ) बना कर डाल दे नमक कम हो जायेगा। 

  • चावल के उबलने के समय २ बूँद निम्बू के रस की डाल दे चावल खिल जायेंगे
और चिपकेंगे नही। 

  • चीनी के डब्बे में तीन या चार लौंग डालने से चींटी नहीं आती।
                               

  • प्याज को काट कर बल्ब या ट्यूब लाईट के साथ बाँधने से मच्छर व छिपकिली और मोर का पंख घर में कहीं भी लगाने से केवल छिपकिली नही आती यह आजमाए हुए हैं। 



  • बरसातों के दिनों में अक्सर नमक सूखा नही रह पाता वह सिल ( गीला गीला सा) जाता है आप नमक की डिबिया में ४-५ चावल के दाने डाल दें बहुत कम उसमे सीलापन आता है।

  • मेथी की कड़वाहट हटाने के लिये थोड़ा सा नमक डालकर उसे थोड़ी देर के लिये अलग रख दें।


देखा दोस्तों है ना काम की बात। ...... 

आपका साथी 
अजय पाण्डेय 

No comments:

Post a Comment

add